अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,

निजी सचिव के दिये बयान से अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा(छाता) बुधवार को छाता तहसील में छाता बार एसोसिएशन छाता के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष
रोहिणीस्वर शर्मा एवम सचिव चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रफुल्ल कुमार के द्वारा अधिवक्ताओ को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए आदेश जारी किए है जिसमे न्यायालयों में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को अराजकतापूर्ण कार्य करने जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको लेकर उत्तरप्रदेश के अधिवक्ताओं में काफी रोष व्यापत है। ज्ञापन देने से छाता बार एसोसिएशन छाता के अधिवक्ताओं ने छाता बार सभागार हॉल में एक मीटिंग की गई। जिसमें उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने की रणनीति बनाई गई। अध्यक्ष रोहिणी शरण शर्मा ने बताया कि निजी सचिव के द्वारा जारी किए गए आदेश का वह विरोध करते है। इसी कारण न्यायालयो में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को काफी ठेश पहुँची है।
उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल को ज्ञापन देते वक्त कहा कि तहसीलों में कार्य करने वाले अधिवक्ता न्याय की लड़ाई लड़ने का कार्य करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें