गाजियाबाद न्यायालय में हुई लाठी चार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आइवान पर जिले में बार एशोसिएशन ने बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहे और प्रदर्शन कर एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
यूपी बार काउंसिल के निर्देश पर संयुक्त बार ने हडताल की घोषणा की और जूलूस निकाल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। जुलूस के दौरान अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाये, जो हमसे टकरायेगा, वह चूर-चूर हो जाएगा। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते दोषी अधिकारियों व पुलिस जनों पर कार्रवाई की मांग की।
अध्यक्षता बार एसोसिएसन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सिविल बार एशोसिएसन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र, महामंत्री चंद्रमणि तिवारी व महामंत्री मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बैठक कर आंदोलन की घोषणा की। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में जुलूस निकाला और मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें घायला अधिवक्ताओं को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।