
नई दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जल्द ही कोर्ट परिसर में बिल्डिंग के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा और सरकार वकीलों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट बार एसोसिएशन डी.के. शर्मा और तिमारपुर विधानसभा के विधायक सूर्य प्रकाश खत्री भी उपस्थित रहे। विधायक खत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और कोर्ट परिसर में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डी.के. शर्मा ने वकीलों को संबोधित करते हुए बार और बेंच के बीच तालमेल मजबूत करने और वकीलों की समस्याओं को दूर करने के लिए एसोसिएशन की निरंतर कोशिशों का जिक्र किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोर्ट परिसर में सुविधाओं के विस्तार और रखरखाव में सुधार की मांग भी रखी।
अधिवक्ता दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकील, कार्यालय पदाधिकारी और न्यायिक सेवाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।















