
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई का सपना देख रहे अभिभावकों और छात्रों के लिए अहम खबर है। जामिया प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक स्कूल प्रवेश की विस्तृत समय-सारिणी घोषित कर दी है। जामिया के स्कूल अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए देशभर में पहचान रखते हैं, ऐसे में हर साल यहां दाखिले को लेकर भारी प्रतिस्पर्धा रहती है।
नर्सरी से कक्षा 1 तक प्रवेश
जामिया के अनुसार नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होकर 27 जनवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक अभिभावक जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन कक्षाओं में दाखिले मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) में किए जाएंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। जामिया प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
कक्षा 6 से कक्षा 11 तक आवेदन
कक्षा 6 से कक्षा 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 5 मार्च 2026 तक चलेगी। इन कक्षाओं में दाखिला छात्र की योग्यता और पिछली कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा। मिडिल और सीनियर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिलता है।
कक्षा 11 के लिए अलग प्रक्रिया
कक्षा 11 में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए आवेदन 20 फरवरी 2026 से 20 मार्च 2026 तक किए जा सकेंगे। कक्षा 11 के दाखिले जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) में होंगे। इस कक्षा के लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।
जामिया प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि निर्धारित समय के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।















