
- ऑनलाइन आवेदन करें, नवीन छात्र वेबसाइट यूपीएचएमएस डाट इन पर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में प्रवेश पाने के लिए पात्र अभ्यर्थी अब 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को नवीन छात्र वेबसाइट यूपीएचएमएस डाट इन पर आवेदन करना होगा। पूर्व से निवासरत छात्रों को वेबसाइट यूपीएसडब्ल्यूडीएचएमएस डाट इन पर आवेदन करना होगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द दुबे ने रविवार काे दी।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, आशापुर में संचालित है। इन दोनों छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में नये छात्रों का नियमानुसार 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा 30 प्रतिशत स्थान सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों का प्रवेश लिया जाना है। दिव्यांग छात्रों के प्रवेश में वरीयता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश छात्र की योग्यता, उच्च शिक्षा की प्राथमिकता, मूल निवास स्थान की दूरी आदि के आधार पर होगा। आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में छात्रहित में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।