
संभल : गांव ऐंचोड़ा कंबोह में ग्राम समाज की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद के बचे हुए हिस्से को प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर से गिरा दिया। कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार दीपक जुरैल ने किया, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पहले प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वे स्वयं मस्जिद को तोड़ देंगे। कुछ दिनों तक तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी भी रही, लेकिन नमाज हॉल का हिस्सा छोड़ दिया गया था। जांच में पुष्टि हुई कि मस्जिद ग्राम समाज की भूमि पर बनी है, जिसके बाद 24 सितंबर को बेदखली का आदेश जारी किया गया था।
काफी समय तक कार्य रुकने के बाद, मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर मस्जिद के शेष हिस्से को ध्वस्त कर दिया। मौके पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।