छांगुर बाबा पर प्रशासन की कार्रवाई, 8.85 लाख की वसूली का नोटिस जारी

बलरामपुर: धर्मांतरण का गिरोह चलाने और विदेशी फंडिंग से बेशुमार संपत्ति बनाने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिले के उतरौला कस्बे से सटे मध्यपुर गांव में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनवाए गए भवन की ध्वस्तीकरण के दौरान 8 लाख 85 हजार रुपए भी खर्च आया है. यह पैसा जलालुद्दीन एवं उसके सहयोगियों से वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने छांगुर बाबा को कोठी पर 8 लाख 85 हजार रुपये वसूली की नोटिस जारी किया है.

बता दें कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने मध्यपुर गांव स्थित गाटा संख्या 370 एवं 337 में अवैध कब्जा कर भवन का निर्माण किया गया था. जिसको हटाने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अवैध कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया. विवश होकर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी. अवैध भवन के ध्वस्तीकरण में 8 बुलडोजर के माध्यम से तीन दिन में अवैध कब्जा हटाया गया. जिसका कुल खर्च 8 लाख 85 हजार रुपए आया है. उतरौला उपजिलाधिकारी ने बताया कि वसूली की नोटिस जारी की जा रही है. पैसा न जमा होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पिछले सप्ताह एटीएस की टीम ने 50 हजार इनामी छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. एटीएस इससे पूर्व उसके बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाबा और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ के विदेशी फंडिग का आरोप है. छांगुर बाबा की कोठी करीब एक एकड़ में बनी हुई थी, जिसमें 2 बिस्वा जमीन सरकारी थी. इस पर अवैध निर्माण किया गया था. इसी अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया है. एटीएस द्वारा इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत