हर की पौड़ी पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, तत्काल हटाने के निर्देश

हर की पौड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को हरकी पौड़ी, मनसा देवी मार्ग और अपर रोड समेत कई संवेदनशील स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश नगर निगम और पुलिस को दिए।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नालियों के ऊपर किसी भी प्रकार का निर्माण या अस्थायी ढांचा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरकी पौड़ी के पास सुभाष घाट और नाई सोता घाट पर अनधिकृत रूप से पार्क किए जा रहे दोपहिया वाहनों को हटाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले सभी सीढ़ी मार्गों को अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उड़न खटोला मार्ग पर दुकानदारों द्वारा लगाए गए तिरपाल और अस्थायी निर्माणों को भी हटाने का आदेश जारी किया गया है। झूलते हुए बिजली के तारों को जल्द सुधारने के लिए विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अतिक्रमण वाले स्थानों की भूमि अभिलेखों की जांच की जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कब्जा वैध है या नहीं। इसके अलावा, हरकी पौड़ी क्षेत्र में अनधिकृत दुकानों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन संयुक्त अभियान चलाएंगे और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल