मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की शाखा को प्रशासन ने कराया सील

हरदोई । मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की रेलवेगंज शाखा को तहसील प्रशासन ने सील करा दिया है, फोरम द्वारा तहसील प्रशासन को वसूली के लिए आरसी जारी हुई थी जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार सदर ने कार्रवाई की है।

उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ता के साथ गड़बड़ी करने पर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की रेलवेगंज शाखा को सील कर दिया है। उपजिलाधिकारी ने बताया उपभोक्ता फोरम की ओर से जारी आरसी के आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई है। तहसील प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रामसनेही पाण्डेय ने निजी आवश्यकता पर 2021 में 666 ग्राम सोना गिरवी रख कर 20 लाख 50 हजार रुपये लोन लिया था।

तीन माह बाद गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में 19 लाख रुपये जमा भी कर दिए जिसमे डेढ लाख व ब्याज शेष रह गया, कुछ दिनों बाद जब वो अपना बकाया जमा कर गिरवी रखे गए सोने को लेने शाखा जाते तो वहां के जिम्मेदार टालमटोल करते थे। उन्हें जानकारी हुई कि उनकी गिरवी को वहां के स्टाफ ने गायब कर दिया है। ऐसे में उन्होंने 2023 में मामले को उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में दर्ज करवा दिया।

अप्रैल 2024 में उपभोक्ता परिषद की ओर से इनका भुगतान करने अथवा सोना वापस करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुपालन न करने पर फोरम ने अक्टूबर 2024 में कुर्की का आदेश कर दिया। सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील मिश्रा के निर्देश पर पुलिस बल के साथ तहसीलदार सदर अनुपम तिवारी ने मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की रेलवे गंज स्टेशन रोड स्थित शाखा को सील कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें