
- वृन्दावन दर्शन से पहले पढ़ें यह सूचना, नववर्ष सप्ताह में उमड़ेगी भारी भीड़
Vrindavan, Mathura : पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर श्रीधाम वृन्दावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के प्रबंधन एवं प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो वृन्दावन आने से परहेज करें और केवल जरूरत पड़ने पर ही यात्रा की योजना बनाएं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भीड़ रहेगी, जिससे दर्शन में असुविधा के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वृद्धजन, दिव्यांग, छोटे बच्चे, हृदय व श्वास रोग से पीड़ित तथा अन्य बीमार श्रद्धालु भीड़ के समय मंदिर में दर्शन के लिए न आएं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ बड़े बैग, कीमती सामान या अनावश्यक वस्तुएं न लाएं।

मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से की जा रही घोषणाओं को ध्यानपूर्वक सुनें तथा उनका पालन करें। प्रशासन ने जूते-चप्पल केवल निर्धारित स्थानों पर उतारने और जेबकतरों व मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर प्रशासन ने सभी दर्शनार्थियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर श्रद्धालु न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अन्य भक्तों को भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दर्शन का अवसर मिल सकेगा।
यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया










