खनन माफियाओं पर नकेल कसने में जुटा प्रशासन

भास्कर समाचार सेवा
धौलाना। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एसडीएम धौलाना की सजगता से अब खनन माफिया सकते में है। रविवार को तहसील प्रशासन ने क्षेत्र धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर अब प्रशासन सख्ती से निपटने की रणनीति बनाते हुए लेखपालों को सजग रहने के आदेश दिए हैं।मिट्टी खनन के धंधे से जुड़े माफिया क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे खनन माफियाओ पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए ग्रामीणों की मदद से तहसील प्रशासन ने राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए ग्रामीणो से संवाद स्थापित कर चौबीस घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं लेखपालों पर ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को जागरूक करने का दायित्व सौंपा जा रहा है। तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर खनन माफियाओ के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें