भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी रहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम न्यायिक तहसील के मीटिंग हॉल में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ उपस्थित हुए। उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलजुल कर क्रमिक अनशन समाप्त करने एवम कार्य करने के लिए कहा। अधिवक्ताओं ने यह कहकर टाल दिया कि हम अपनी संघर्ष समिति एवम बार एसोसिएशन से पूछ ले तब निर्णय देंगे ।
जानकारी के अनुसार एडीएम न्यायिक जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर अधिवक्ताओं से सुलहनामा कराने मीटिंग हॉल में आएं। उनके साथ उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार भी थे। इसके बाद अधिवक्ताओं को बुलावा भेजा गया तो अधिवक्ता हुकम सिंह बघेल, इंद्रपाल सिंह, युवराज सिंह चौहान, रणवीर सिंह, गौरी शंकर गुप्ता, अजय पुंढीर एवम अन्य अधिवक्ता मीटिंग हॉल में आमने सामने बैठ गए। एडीएम न्यायिक ने सभी बातो को भूल जाने क्रमिक अनशन समाप्त करने एवम कार्य शुरू करने की बात कही तो अधिवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह पहले अपने संघर्ष समिति के सदस्यों एवम दोनो बार से बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय देंगे। कुल मिलाकर अधिवक्ता क्रमिक अनशन को जारी रखे हुए हैं। ऐसा लग नही रहा है कि कोई रास्ता निकल आएगा अगर इन बातों से कोई रास्ता नहीं निकलता है तो जिलाधिकारी रमेश रंजन को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। तब जाकर कुछ बात बन सकती है।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025