एडीएम प्रशासन ने किया कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों का निरीक्षण

हरिद्वार। आगामी 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह ने बुधवार को कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों एवं क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिए।

एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। यात्रा को सरल, सुगम व सुखद बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने चंडीघाट से चिड़ियापुर तक निरीक्षण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के दृष्टिगत ऐसे खतरनाक पेड़ हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन पेड़ों को यात्रा शुरू होने से पहले हटा दिया जाए और रोड किनारे स्थिति बड़े पेड़ों की नियमानुसार लॉपिंग करा दी जाए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। चंडी घाट से श्यामपुर तक जाम संभावित क्षेत्रों विशेषकर चंडी देवी मंदिर रोपवे के पास में काम किया जाए, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, एसएचओ नितेश शर्मा, वन विभाग, सिचाईं विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें