मृतक पत्रकार के घर पहुंचे एडीजी, घटनास्थल का भी किया मुआयना

  • सीतापुर पहुंचे एडीजी प्रशांत कुमार
  • मृतक पत्रकार के घर पहुंचे एडीजी
  • रास्ते में घटनास्थल का भी किया मुआयना
  • कहा टीमें कर रही कार्य, जल्द होगा खुलासा

सीतापुर। जिले के तहसील महोली के पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में देर रात एडीजी प्रशांत कुमार सीतापुर पहुंचे। उन्होंने महोली जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। इसके बाद रास्ते मे हाइवे पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने शीघ्र ही घटना का खुलासा होने की बात कही।

आपको बताते चले कि शनिवार को महोली के तहसील संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की उसे वक्त गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह किसी कार्य से सीतापुर अपनी बाइक से आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर पड़ने वाले ओवर ब्रिज पर हत्यारो ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश स्तब्ध रह गया था। आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचवाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पत्रकार की मौत हत्याकांड पर पत्रकारों में कल से भारी रोश व्याप्त है।

वहीं सामाजिक संगठन भी इसकी घोर निंदा करने में जुटे हुए हैं। घटना के बाद देर रात एडीजी प्रशांत कुमार सीतापुर पहुंचे। वह सीधे महोली गए और मृतक पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा की हर कीमत पर पत्रकार के हत्यारे गिरफ्तार होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । वहां से वापसी पर उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा की टीम में अपना काम कर रही हैं जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

पहुंच रहे है कई राजनैतिक दलों के नेता

पत्रकार हत्याकांड मामले में कई राजनैतिक दल के नेता महोली पहुंच रहे है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय महोली जाएंगे। वही अपना दल की पल्लवी पटेल के भी जाने की सुचना मिल रही है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के भी जाने की सूचना मिल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें