
Hathras : अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने थाना हाथरस गेट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस, शौचालय आदि का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि सभी अभिलेख एवं रजिस्टर समय पर अद्यतन रखें, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें तथा अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं पर विशेष नजर रखने, बैंक/एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने और क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए।










