
लखीमपुर। आज सदर कोतवाली में एडीशनल एसपी गौतम एव॔ एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने लखीमपुर शहर व निकटवर्ती स्थलों पर चलाए जा रहे मैरिज लॉन एवम् डी जे स॔चालको की बैठक की गई तथा मैरिज लॉन में रात्रि 10 बजे तक ही मध्यम आवाज में डीजे चलाने के निर्देश दिए।
डीजे आयोजकों ने कार्यक्रम के समय ग्राहकों द्वारा दबाव बनाकर डीजे चलवाने की बात की तो एडीशनल एसपी व एसडीएम ने कहा कि अगर कोई आप पर अन्यथा दबाव डालता है तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें,पुलिस शीघ्र पहुंच कर कार्यवाही करेगी। एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्गत निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अन्यथा हम लोगों को भी आप पर कार्यवाही हेतु कदम उठाने पढ़ेगें। हम लोग चाहते हैं कि आप लोग नियमों के विपरीत कुछ न करें व जनहित में हमारा सहयोग करें।
कार्यक्रम में मैरिज लॉन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन मौर्य, डीजे एसोसिएशन के अध्यक्ष हृदेश मोहन खरे,सुनील बरतरिया, मधुर खरे ,सदर व सदर निकटवर्ती जगहों के मैरिज लॉन एव डीजे संचालक उपस्थित रहे।