‘अब की बार, मोदी सरकार’ का नारा देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन

भारतीय विज्ञापन उद्योग के प्रसिद्ध नाम पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया है। इस खबर से विज्ञापन जगत में शोक की लहर फैल गई है। सुहेल सेठ ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा, “मेरे सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। भारत ने एक महान विज्ञापन हस्ती नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और बेहतरीन सज्जन को खोया है। अब जन्नत में भी गूंजेगा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’।”

पीयूष पांडे ने एजेंसी ओगिल्वी इंडिया में चार दशक से अधिक समय बिताया। उनका जन्म 1955 में जयपुर के एक परिवार में हुआ था। उन्होंने 1982 में ओगिल्वी में शामिल हुए। कुछ समय तक क्रिकेटर, चाय चखने वाले और निर्माण मजदूर के रूप में भी काम किया, लेकिन 27 साल की उम्र में उन्होंने अंग्रेज़ी बोलने वाली विज्ञापन उद्योग में कदम रखा और उसे नई दिशा दी।

उन्होंने ऐतिहासिक ब्रांड्स के लिए विज्ञापन बनाए, जिनमें एशियन पेंट्स का “हर खुशी में रंग लाए”, कैडबरी का “कुछ खास है”, फेविकोल और हच प्रमुख हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रसिद्ध नारा “अब की बार, मोदी सरकार” भी दिया है।

बता दें कि पीयूष पांडे का जन्म जयपुर में एक परिवार में हुआ था, जिसमें सात बहनें और दो भाई थे। उनके भाई प्रसून पांडे जाने-माने डायरेक्टर हैं, जबकि बहन ईला अरुण एक प्रसिद्ध सिंगर और अभिनेत्री हैं। उनके पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। पीयूष पांडे ने अपने जीवन में बहुत कुछ किया और भारतीय विज्ञापन उद्योग में अपनी छवि बनाई।

यह भी पढ़े : ‘मेरी पत्नी को आंख मारी..’ जब पेट्रोल पंप पर कूटे गए SDM साहब तो बनाने लगे बहाने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें