
Bigg Boss : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्हें 11 सालों से बिग बॉस में आने के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान की होस्टिंग वाले इस पॉपुलर रियलिटी टीवी शो के बारे में बात करते हुए, तनुश्री ने कहा कि चाहे उन्हें कितनी भी करोड़ रुपये क्यों न ऑफर किए जाएं, वह इसमें हिस्सा लेने के लिए इतनी ‘सस्ती’ नहीं हैं।
बिग बॉस ठुकराने पर क्या बोलीं तनुश्री दत्ता?
तनुश्री ने खुलासा किया कि उन्हें 11 वर्षों से बिग बॉस की टीम से ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा इन प्रस्तावों को ठुकराया है। उन्होंने कहा, “क्या तुम्हें सच में लगता है कि मैं ऐसे शो में जाऊंगी? मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती। मैं अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती। मुझे बिग बॉस में कभी दिलचस्पी नहीं थी और न ही कभी होगी। उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिए 1.65 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। मेरी जैसी ही एक और बॉलीवुड हस्ती को भी इतनी ही रकम दी गई है। मुझे शो के स्टाइलिस्ट का फोन आया, जिसने मेरी राय पूछी और कहा कि वो मेरे खाने-पीने का ध्यान रखेगी। मैंने कहा कि अगर वह मुझे चांद का एक टुकड़ा भी दे दें, तो भी मैं नहीं जाऊंगी।”
तनुश्री ने यह भी कहा कि वह इतनी ‘सस्ती’ नहीं हैं कि किसी रियलिटी शो के लिए ‘किसी पुरुष के साथ एक ही बिस्तर पर सोएं’। उन्होंने कहा, “पुरुष और महिलाएं एक ही हॉल में सोते हैं, वहीं लड़ते हैं… मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं अपनी ऊर्जा के हिसाब से अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सजग रहती हूं। क्या मैं उस तरह की महिला लगती हूं कि किसी रियलिटी शो के लिए किसी आदमी के साथ एक ही बिस्तर पर सो जाऊं? मैं इतनी सस्ती नहीं हूं। मेरी प्राइवेसी मेरे लिए बहुत कीमती है। मुझे पता है कि यदि मुझे शांति से काम करने दिया जाए, तो मैं इससे अधिक कमा सकती हूं।”
तनुश्री दत्ता का फिल्मी करियर
2005 में आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से डेब्यू करने वाली तनुश्री आखिरी बार 2013 में आई फिल्म ‘सुपरकॉप्स वर्सेस सुपर विलेन्स’ में नजर आईं। अपने करियर के दौरान उन्होंने ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स’, ‘भागम भाग’, ‘सास बहू और सेंसेक्स’ और ‘रोक्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले, उन्होंने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी जीता था।
यह भी पढ़े : नीतीश कुमार ने बिहार को दिया दीपावली गिफ्ट, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज शून्य और लोन चुकाने की टाइमिंग भी बदली