अभिनेत्री सपना सिंह अपने बेटे के हत्यारों को देख हुई गुस्सा ,कहा ‘इन्हें फांसी दे दो या मुझे सौंप दो’

अभिनेत्री सपना सिंह का 14 वर्षीय बेटा सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह निजी स्कूल में आठवीं का छात्र था। सागर का शव रविवार सुबह बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास पड़ा मिला। इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात के तौर पर शव का पोस्टमार्टम कराया। सागर की नाक से खून आ रहा था। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशे की ओवरडोज से मौत के संकेत नहीं मिले तो शव का विसरा सुरक्षित कर दिया गया

वहीं आपको बता दें कि अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सागर की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे अस्पताल ले जाने के बजाय दोनों गड्ढे में धकेल दिया और अपने-अपने घर चले गए

बेटे की मौत से गमजदा अभिनेत्री सपना सिंह ने बुधवार को बारादरी थाने पहुंचकर गुस्सा जताया। बेटे के हत्यारोपी को अपने हवाले करने की मांग की। पुलिस ने समझाकर उन्हें वापस भेज दिया। बृहस्पतिवार को आरोपी दोनों आरोपी कोर्ट में पेश किए जाएंगे।आपको बता दें कि मुंबई में स्थापित अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सागर के दो दोस्तों अनुज व सनी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अनुज व सनी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह साथ में नशा कर रहे थे

उन्होंने सागर को ज्यादा मात्रा में ड्रग्स दे दी। शराब भी पिलाई। ओवरडोज और कॉकटेल से हालत बिगड़ी तो उनके हाथ-पांव फूल गए। सागर को अस्पताल ले जाने के बजाय दोनों उसे गड्ढे में धकेल दिया और अपने-अपने घर चले गए। वहीं नाबालिग सागर की मौत हो गई। बारादरी पुलिस इन आरोपियों को संबंधित स्थानों पर ले जाकर इस्तेमाल ड्रग्स व शराब के अवशेष जुटा रही है।

हेड कांस्टेबल का बेटा निकला मुख्य आरोपी

मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा अनुज इस हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। सनी को सह आरोपी के तौर पर रखा गया है। सनी के मामा की कार इस घटना में इस्तेमाल की गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। लिखापढ़ी व साक्ष्य संकलन का अंतिम दौर चल रहा है। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी कोर्ट भेजे जाएंगे।

सपना ने जताया गुस्सा, पुलिस ने मनाया
सपना सिंह अपने साथी आशीष व परिवार के अन्य लोगों के साथ बुधवार को बारादरी थाने पहुंची। वहां आरोपियों को देखकर वह गुस्से से भर गईं। कहा कि इन्हें या तो फांसी दे दो या एनकाउंटर कर दो। कुछ नहीं कर सकते हो तो मुझे सौंप दो। मैं काली और चंडी बनकर हत्यारों का खून पी जाऊंगी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने उन्हें समझाया कि कानून के दायरे में रहकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को अधिकतम सजा दिलाने का प्रयास करेगी। तब सपना थाने से लौट आईं।


खबरें और भी हैं...

Milkipur By-Polls : 9 बजे तक मिल्कीपुर में 13.34% मतदान

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

Milkipur by election Voting : सपा का आरोप – मुस्लिम मतदाताओं नहीं नहीं डालने दिया जा रहा वोट

भास्कर +, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Bypoll Voting Live : सपा सांसद अवधेश प्रसाद – ‘5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया’

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल