अभिनेत्री पूनम पांडे का ऐलान निभाएंगी मंदोदरी का किरदार : बोली ‘पूरे नवरात्रि रखूंगी व्रत’

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले में होने वाली भव्य लव-कुश रामलीला के लिए अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया, लेकिन पूनम पांडे ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि वह पूरे नवरात्रि व्रत रखकर इस भूमिका को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी। रामलीला में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर रावण की भूमिका करेंगे, जबकि भगवान श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता किंशुक वैद्य निभाएंगे। लक्ष्मण और सीता की भूमिकाओं में क्रमशः डॉ. राजन शर्मा और रिनी आर्या नजर आएंगे। हनुमान की भूमिका थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे।

मंदोदरी के रूप में पूनम पांडे का चयन धार्मिक संगठनों और कुछ पदाधिकारियों के विरोध का कारण बना है। उनका कहना है कि पूनम पांडे के पूर्व बयानों को आधार बनाकर उन्हें रामलीला से हटाया जाना चाहिए, लेकिन कमेटी ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

इस बार की रामलीला में टीवी धारावाहिक रामायण जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। कंप्यूटराइज्ड लाइट और साउंड इफेक्ट्स के माध्यम से हनुमान का आकाश में उड़ना, तलवारों की चिंगारियाँ, अग्नि तीर, समुद्र की लहरें, आकाश से पुष्पवर्षा और देवी-देवताओं का आगमन दर्शकों को जीवंत अनुभव देंगे। इसके अलावा जादू शो, हास्य कवि सम्मेलन, कृष्ण-सुदामा नृत्य नाटिका, संकीर्तन और आदिवासी बच्चों के भजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

यमुना पार के विवेक विहार के डी.डी.ए ग्राउंड में रामलीला का मंचन लाल किले के आकार का स्टेज बनाकर किया जाएगा। दर्शक इंडिया गेट रूपी मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। तीन मंजिला मंच पर युद्धक और सांस्कृतिक दृश्य बड़े भव्य अंदाज में पेश किए जाएंगे। इस बार रामलीला “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर आधारित होगी। 20 सितंबर से भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई थी, जिसमें राधा-कृष्ण भजन संध्या और डांडिया नाइट शामिल थे।

राजधानी में 22 सितंबर से रामलीला का भव्य मंचन शुरू होगा। लालकिला मैदान, अशोक विहार, रोहिणी, पीतमपुरा, शालीमार बाग और द्वारका सहित 600 कमेटियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनमें से लगभग 50 जगहों पर हाईटेक मंचन होगा। पंडालों को प्राचीन संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है और सुरक्षा तथा आपात स्थिति के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

इस बार दर्शक न केवल पारंपरिक भक्ति रस में डूबेंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक और फिल्मी कलाकारों के संगम से सजी भव्य झांकियों का आनंद भी ले सकेंगे।

ये भी पढ़े – पंजाब : मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का पंजीकरण 23 सितंबर से शुरू ; हर जिले में 128 विशेष कैंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें