धक्का-मुक्की का शिकार हुई एक्ट्रेस निधि अग्रवाल! भीड़ में बुरी तरह फंसी, कार तक पहुंचना हुआ मुश्किल; फैेंस या गिद्ध हैं?

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने के लॉन्च पर साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ एक बुरी घटना हुई। इवेंट से लौटते वक्त भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वह बुरी तरह फंस गईं। कार तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ी। इस वीडियो को देख लोग भड़क रहे हैं।

निधि अग्रवाल प्रभास की ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में शरीक हुई थीं, जो हैदराबाद में हुआ था। वहां से लौटते वक्त भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की होने लगी। अपनी कार तक पहुंचने से पहले उन्हें भीड़ से होकर गुजरना पड़ा। जैसे ही वह गाड़ी में बैठीं, राहत की सांस ली और परेशान भी दिखीं। यह वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि फैंस की आड़ में गिद्ध हैं।

‘गुल्टे’ ने एक्स (X) पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें निधि अग्रवाल अपनी कार में बैठने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैंस उन्हें घेर लेते हैं। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वह कार में बैठ पाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस इस स्थिति से काफी परेशान नजर आती हैं।

निधि का वीडियो देख गुस्साए लोग

इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं। एक यूजर ने कहा, “फैंस को सीमा पता होनी चाहिए। ये स्वीकार किए जाने वाला बर्ताव नहीं है।” दूसरे ने कहा, “देखा नहीं जा रहा है। फैन लव के नाम पर किसी को भी इनसिक्योर महसूस नहीं करना चाहिए।” एक और यूजर ने कहा, “शर्मनाक।” कुछ लोगों का मानना है कि इतने बड़े इवेंट के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी के इंतजाम होने चाहिए थे।

निधि अग्रवाल कौन हैं?

निधि ने एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ हीरो थे। इसके बाद उन्होंने साउथ की ओर रुख किया और ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘ईश्वरन’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी कई फेमस तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया।

‘द राजा साब’ की रिलीज डेट

मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी हैं।

यह भी पढ़े : Insurance Bill : ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ बिल राज्यसभा से पारित, जानिए इस विधेयक से आम आदमी को क्या होगा फायदा?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें