‘पेशे से एक्ट्रेस, पिता IPS अधिकारी फिर भी इतने गलत काम… रन्या राव का ऐसा खुला राज़

Bengaluru Airport: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रन्या राव इस वक्त सुर्खियों में हैं, लेकिन वजह उनकी फिल्में नहीं, बल्कि सोना तस्करी का बड़ा मामला है. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

बताया जा रहा है कि वह दुबई से सोना भारत ला रही थीं और इस काम को वह कई महीनों से कर रही थीं. दिलचस्प बात ये है कि रन्या कर्नाटक के बड़े पुलिस अधिकारी, DGP रामचंद्र राव की बेटी हैं. जब यह खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया, यहां तक कि खुद उनके पिता भी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह इस मामले से पूरी तरह सदमे में हैं.

‘रन्या हमारे साथ नहीं रहती’ – पिता ने तोड़ी चुप्पी

जब मीडिया ने DGP रामचंद्र राव से इस मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “रन्या हमारे साथ नहीं रहती, वह अपने पति के साथ अलग रह रही थी. मुझे इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी. जब मीडिया से इस बारे में सुना, तो मैं भी चौंक गया. यह एक बेहद चौंकाने वाली और हताश करने वाली खबर है. कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी.”

बार-बार दुबई जाती थी रन्या, हर ट्रिप में लाखों की कमाई

सूत्रों के मुताबिक, रन्या पिछले एक साल में 30 से ज्यादा बार दुबई गई थीं. हर बार वह सोना लेकर भारत लौटती थीं और बेहद चालाकी से उसे सुरक्षा जांच से बचाकर निकालती थीं. वह अपने कपड़ों में सोना छिपाकर लाती थीं और कई बार जैकेट व कमरबंद का इस्तेमाल करती थीं. बताया जा रहा है कि इस तस्करी के जरिए वह हर किलो सोने पर 1 लाख रुपये का कमीशन लेती थीं. एक ट्रिप में वह 12 से 13 लाख रुपये तक कमा लेती थीं. यह धंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन आखिरकार उनकी हरकतें जांच एजेंसियों की नजर में आ गईं.

कैसे पकड़ी गई रन्या?

रन्या की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने उन पर नजर रखना शुरू किया था. चूंकि वह बार-बार दुबई की यात्राएं कर रही थीं, इसलिए उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया. आखिरकार, जब वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचीं, तो अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और जांच के दौरान उनके पास से 14.8 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुआ. इसकी कुल कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अब आगे क्या?

फिलहाल, जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि रन्या अकेले यह काम कर रही थीं या उनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क भी है. उनके दुबई जाने और वहां के संपर्कों की भी जांच की जा रही है. इस पूरे मामले ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि कर्नाटक पुलिस महकमे को भी हिला कर रख दिया है. अब यह देखना होगा कि कानून इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या रन्या को सख्त सजा मिलेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब