उज्जैन पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी, महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

ujjain : मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी आज उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराया। इसके बाद सुनील शेट्टी ने नंदी हाल में बैठकर भगवान शिव की आराधना की और कुछ समय तक ध्यान में लीन रहे।

दर्शन के उपरांत महाकाल मंदिर समिति की ओर से अभिनेता सुनील शेट्टी का दुपट्टा उड़ाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अभिनेता को देखने को लेकर उत्साह देखने को मिला।

सुनील शेट्टी ने महाकाल दर्शन को आध्यात्मिक शांति देने वाला बताते हुए मंदिर व्यवस्था की भी सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें