
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में, प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर और विभिन्न विभागों की मदद से, वार्ड नंबर 247 सादतपुर में चाँद बाग व शेरपुर चौक की सड़कों का अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई में, सड़क पर खड़े दो वाहनों को भी जब्त किया गया है।
यातायात विभाग ने करीब 80 वाहनों के चालान भी काटे हैं। इसके अलावा, जोहरी पुल से अवैध रूप से खड़ी दो वाहनों को भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। रमाशंकर ने बताया कि, कर्नल अभिषेक मिश्रा के निर्देशानुसार, अतिक्रमण के खिलाफ रोजाना कार्रवाई जारी है।

जनरल ब्रांच, स्वास्थ्य विभाग, मेंटेनेंस विभाग, स्थानीय थाना पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने कई मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटा दिया है। अधिकांश वार्डों में भी सफलता हासिल हुई है। सादतपुर में, चाँद बाग और शेरपुर चौक की सड़कों से अवैध अतिक्रमण कर वाहनों को हटाया गया है, और उन वाहनों के साथ-साथ चार दुकानदारों के चालान भी किए गए हैं। दुकानदारों ने अपनी मनमानी के चलते सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर रखा था, जिसे ध्यान में रखते हुए, इन वाहनों को भी जब्त किया गया है।
इसके अलावा, दिलशाद गार्डन और ताहिरपुर क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा किया गया है।
यह भी पढ़े : Justice Varma Case : यशवंत वर्मा मामले में जांच समिति गठित करेंगे स्पीकर ओम बिरला