
अयोध्या। अयोध्या में खनन माफियाओं की नाक में दम कर देने वाले एसडीएम विकास धर दूबे बीकापुर में कार्यभार सँभालते ही एक्शन मोड चालू हो गया है। जिले के थाना तारुन अंतर्गत उन्होंने रात्रि दो बजे एक जेसीबी के साथ 02 डम्पर अवैध खनन करते पकड़ लिया।
इस दौरान सीओ भी उनके साथ थे। नवागत एसडीएम ने बीकापुर का चार्ज सँभालते ही अवैध खनन करने वालों को चेतावनी दे दी थी। उधर, इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
शनिवार रात्रि एस डी एम विकासधर दूबे को सूचना मिली कि थाना तारुन अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर में अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने सीओ बीकापुर पीयूष को साथ लेकर जब उक्त स्थान पर छापा मारा तो सूचना सत्य मिली और मौके पर खनन कर रही एक जेसीबी और दो डम्पर को पकड़ लिया। एस डी एम ने जब खनन कर रहे लोगों से वैध अनुमति पत्र की मांग की तो वे कोई कागजात नहीं दिखा सके। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
गौरतलब है कि उपजिलाधिकारी बीकापुर द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत ही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा था कि मेरे रहते बिना अनुमति अवैध खनन नहीं होगा, खनन माफिया बिना अनुमति यदि खनन कर रहे हैं तो बन्द कर दें। उधर, खनन माफियाओं को यह उम्मीद नहीं थी कि एसडीएम इतनी जल्दी अपनी चेतावनी पर अमल कर कार्रवाई शुरू कर देंगे।