आतंक पर एक्शन : तीनों सेना प्रमुखों संग बैठक में PM मोदी…आर्मी को दी खुली छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर बल देते हुए कहा कि भारतीय सेना को पूरी तरह खुली छूट दी गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि सेनाओं को प्रतिक्रिया की रणनीति, लक्ष्य चयन और समय निर्धारण में पूरी परिचालन स्वतंत्रता प्राप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे