
जालौन: बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार उमेश चंद्र पांडेय तथा जिला आबकारी अधिकारी जालौन के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से चौरसी डेरा पर दबिश दी गई।
आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा लगभग 400 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया। आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि जनपद में शराब बनाने का काम चल रहा है तथा जिला आबकारी विभाग इसे पूरी तरह बंद कराने में अब तक सफल नहीं हो पाया है।
आबकारी विभाग ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर दबिश दल में उरई आबकारी निरीक्षक लोकेश सिंह, आबकारी निरीक्षक आजाद सिंह तथा आबकारी सिपाही मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल