करोड़ों की संपत्ति पर कुंडली मारे बैठे लोगों पर एक्शन : हॉल के बाद रम्पा महल, रानी व लालकपडा कोठी पर अवैध कब्जेदारों को नोटिसे

करोड़ों की संपत्ति पर कुंडली मारे बैठे लोगों को 15 दिन का अल्टीमेटम

​सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर ने शहर की तीन प्रतिष्ठित और बहुमूल्य संपत्तियों – रम्पा महल और रानी तथा लाल कपड़ा कोठी – पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों को तगड़ा झटका दिया है। अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस ने भूमाफियाओं और अनाधिकृत अभ्यासी के तौर पर काबिज लोगों की नींद उड़ा दी है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद, नजूल संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई है।

​सरकारी संपत्ति को निजी जागीर समझने वालों पर कसता शिकंजा

​यह नोटिस उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सरकारी संपत्ति को अपनी निजी जागीर मानकर बैठे हैं। नगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि रम्पा महल (नजूल भूखण्ड सं. 33/4, 33/6) और रानी कोठी (नजूल भूखण्ड सं. 1568 का अंश) उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रण में पुनः प्रवेशित हो चुकी हैं। इसके बावजूद, कब्जेदार इन भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं, जो सीधे तौर पर ‘अतिक्रमण’ की श्रेणी में आता है।

​नोटिस में श्रीमती मनोरमा शुक्ला पत्नी शरद शुक्ला (रम्पा महल, तामसेनगंज) और श्रीमती ऋद्धिकी त्रिपाठी पत्नी हरीश त्रिपाठी (रानी कोठी, बदर्सगंज) समेत कई लोगों को सीधे निशाने पर लिया गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि नोटिस मिलने के 15 दिन की अवधि के भीतर वे स्वयं या किसी माध्यम से भवन को पूर्णतः खाली अवस्था में नगर पालिका परिषद सीतापुर को सौंप दें।

​चेतावनी दी गई है कि अगर 15 दिन की मियाद गुजर जाती है तो नगर पालिका परिषद, सीतापुर बिना किसी नरमी के, भवन को खाली कराकर उसका आधिपत्य प्राप्त कर लेगी। साथ ही, इस पूरी प्रक्रिया में आने वाले खर्च की वसूली उनसे राजस्व बकाया के रूप में की जाएगी। यह साफ संकेत है कि अब पालिका प्रशासन किसी भी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकारी जमीन से अवैध कब्जों को मुक्त कराकर ही दम लेगा।

बताते चलें की सीतापुर नगर पालिका परिषद के द्वारा टाउन हॉल के कब्जेदारों को कल बुधवार को नोटीसे जारी की गई थी और आज दूसरे दिन गुरुवार को रंपा महल तथा रानी कोठी में कबजेदारों को नोटिस जारी की गई जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पर आपको यह भी बता दे की दैनिक भास्कर के द्वारा आज रंपा महल तथा रानी कोठी को लेकर एक विशेष खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद नगर पालिका के द्वारा नोटीसे जारी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें