
Mathura: कौन कहता है कि पुलिस हमेशा देरी से पहुंचती है? ऐसा कभी होता होगा, अब नहीं। बदमाशों ने पहले गाड़ी में शराब पी और उसके बाद जब मथुरा के पास हाईवे से गुजर रहे थे, तो रास्ते में पेशाब के बहाने गाड़ी रुकवाने को कहा। चालक ने गाड़ी रोक दी। बदमाशों ने पहले तो चालक की आंखों में मिर्च डाली और जबरदस्ती बंधक बना लिया। लेकिन चालक चिल्लाने लगा। इसके बाद उन्होंने उसके गले में रस्सी डाल दी और मुंह दबाने लगे। तभी पीछे से यमुना एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग गाड़ी आ गई। यह देख बदमाश डर गए और चालक को गाड़ी में ही छोड़कर हाईवे से नीचे उतरकर भाग गए।
पूरी रात और दिन कस्बे में घूमते रहे। इनके पास वापस जाने के पैसे भी नहीं बचे थे। शाम को ये लोग फिर से किसी को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और इन्हें दबोच लिया। थाना सुरीर पुलिस ने लूट के अभियोग में वांछित व अन्य डकैती की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा व कारतूस इनके पास से बरामद किए गए। सभी को तेहरा मीरपुर सर्विस रोड पर लमतोरी मीरपुर अंडरपास की तरफ दो किलोमीटर दूर, थाना सुरीर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित पुत्र हनुमंत प्रसाद निवासी भारिडिया बेलीपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अंबेडकर नगर, संतोष कुमार पुत्र राम उदगार मातो निवासी सिमदाहा थाना गडपुरा जिला बेगूसराय बिहार और दीपक पुत्र तेज नारायण निवासी तारा बरिहारपुर पूर्वी थाना खोदावनपुर, बेगूसराय शामिल हैं।
अभियुक्त रोहित से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस, अभियुक्त संतोष से एक चाकू, तथा अन्य अभियुक्तों से एक नकली पिस्टल मय होल्स्टर, चार मोबाइल, 350 रुपये नगद, तीन बैग, एक पुलिस वर्दी मय नेम प्लेट, एक लाल रंग की बेल्ट, एक बुर्का, एक रस्सी और सर्जिकल ग्लव्स बरामद किए गए।
रोहित व संतोष ने बताया कि रात को अंकित से गाड़ी के लिए कहा गया था। वह तैयार हो गया और करीब 10 बजे गाड़ी लेकर आया। ये लोग योजना के तहत गाड़ी में बैठे और तमंचा, चाकू, रस्सी, सर्जिकल ग्लव्स व मिर्च लेकर आए थे। पकड़े गए बदमाशों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से नहीं रहा है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा, एसआई प्रबल प्रताप सिंह, एसआई मानकचंद शर्मा, एसआई वीरेश कुमार और एसआई मनोज कुमार थाना सुरीर शामिल थे।