
जालौन, 17 जुलाई । कोंच तहसील स्थित कम्पोजिट विद्यालय पचीपुरा खुर्द में छात्राओं को शौचालय और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से शौचालय न होने के कारण छात्राओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी है।
गुरुवार को दर्जनों छात्राओं ने इस मामले को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर स्कूल में शौचालय और पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पहले भी अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक छात्रा ने बताया, “हमारे स्कूल में शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है। खुले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिहाज से ठीक नहीं है।”
“हमने कई बार अध्यापकों और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।” वहीं, एक अन्य छात्रा प्रीति ने कहा, “पीने के पानी की भी समस्या है। गर्मियों में तो और भी दिक्कत बढ़ जाती है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्कूल में शौचालय और पानी की व्यवस्था की जाए।”
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों का आरोप है कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर स्कूल में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन इस स्कूल में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
एसडीएम ज्योति सिंह ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि स्कूल प्रशासन से संपर्क करके शौचालय और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।