
Lucknow : आशियाना थाने में एक महिला ने युवक पर पार्लर बिक्री के नाम पर लाखों रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम व पोस्ट गाईं थाना मरदा जिला गाजीपुर निवासिनी तारा देवी पत्नी त्रिभुवन के अनुसार, बीते वर्ष 13 नवम्बर 2024 को उसने अंचल श्रीवास्तव पुत्र हरिशचंद्र श्रीवास्तव, ग्राम व पोस्ट उतरावा थाना निगोहा, लखनऊ निवासी, के साथ आशियाना थाना इलाके स्थित बंगला बाजार में वकील चौहान पुत्र निरहू चौहान, ग्राम सराय गणेश थाना घोसी, जनपद मऊ निवासी, से 4.02 लाख रुपये में एक ब्यूटी पार्लर खरीदा था।
लेकिन वकील चौहान ने चोरी-छुपे पार्लर का सारा सामान हटा लिया और पैसे वापस करने का वादा किया। हालांकि, न तो उन्होंने पैसे लौटाए और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके चलते पीड़िता ने स्थानीय आशियाना थाने में आरोपित वकील चौहान के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को धोखाधड़ी, गाली-गलौज और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया