
पिरान कलियर। सोहलपुर रोड कलियर चांद साबरी गेस्ट हाऊस की दुकान में एसबीआई मिनी ब्रांच के काउंटर से पचास हजार रुपए चोरी करने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पिरान कलियर के मुकर्रबपुर निवासी सैफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कलियर में चांद साबरी गेस्ट हाउस के बाहर वाली दुकान में एसबीआई की मिनी ब्रांच है। 3 जून को वह ब्रांच में पैसों के लेनदेन के काम में व्यस्त था। तभी एक व्यक्ति ने काउंटर से पचास हजार रुपए निकाल लिए। व्यक्ति पैसे उठाता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। एसएसआई आमिर खान सीसीटीवी कैमरों से चोरी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कलियर नई बस्ती में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की गई 38 हजार रुपए की नगदी बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।