
दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। सुनार से लूट का आरोपी पिस्टल लेकर पल्सर पर सवार होकर घूम रहा था। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र में 13 अप्रैल को सुनार महेश चंद्र के साथ गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पल्सर पर होकर टूंडला की ओर जा रहा है। थाना उत्तर इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने थानाध्यक्ष रामगढ़ हरविन्द मिश्रा और एसओजी टीम के साथ बैंदी की पुलिया के समीप चेकिंग शुरू कर दी। तभी पल्सर पर सामने से आ रहा बदमाश पुलिस को देखकर रुक गया और बाइक को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी उसकी बाइक फिसलकर गिर गई और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर गया। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र देवप्रकाश निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण बताया। उसने 13 अप्रैल को नारखी क्षेत्र में सुनार से हुई लूट की घटना भी कबूल की है। लूट की वारदात में उसके साथ शामिल साथियों के नाम आशीष पुत्र सतीश जाटव निवासी बरामई थाना मटसेना, आदेश पुत्र गजेंद्र निवासी टुंडली थाना टुंडला, जयप्रताप उर्फ सीमू पुत्र विजय सिंह निवासी कपावली थाना नारखी बताए हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश को भेजी हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की पिस्टल और पल्सर घटना स्थल पर ही गिर गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके पास से कुछ आभूषण और चाबी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।










