
विकास नगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुराचार के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, कब्जे से अपह्ता को भी बरामद किया। एसएसआई जितेंद्र कुमार ने कहा कि 11 जुलाई को नाबालिक की माता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मे कहा कि उसकी नाबालिक 13 वर्षीय पुत्री घर से ट्यूशन के लिए गई थी। जो वापस नही आई है । जिस पर पुलिस ने 72/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामद करने हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से शुक्रवार को आरोपी लविश कुमार के कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान नाबालिक पीडिता के साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 64/351(3) BNS व 5/6 पोक्सो अधि0 बनाम लविश कुमार की बढोतरी की गई है । आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है । टीम में शामिलउ0नि0 मीना रावत (विवेचक),-हे0 का0 285 महेन्द्र कुमार ,का0 प्रवीण कुमार,-का0 सोहन ,का0 आशीष (एसओजी) आदि मौजूद रहे।