रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक प्रोपर्टी डीलर से पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मदद के लिए रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी निवासी चरनजीत सिंह अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने डे अफसर से मुलाकात की और लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित के मुताबिक वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। तीन दिन से उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। चरणजीत ने बताया कि उसे व परिवार को भय है और वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। पीड़ित ने पुलिस से फिरौती मांगने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदद की गुहार लगाई। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
इधर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वह किसी प्रकरण में एसओजी कार्यालय में हैं। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।