
भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज : जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग निवासी ग्रामीणों ने ग्राम सभा में तैनात हल्का लेखपाल पर जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 10 लोगों से 20-20 हजार रुपया घुस मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही थाना दिवस पर दिए गए शिकायती पत्र को फेंकने का आरोप लगाया है।
ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग निवासी ग्रामीण ज्ञानेंद्र,ईश्वरचंद ने सिंदुरिया थाना पर आयोजित थाना दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि हम प्रार्थीगण भूमिहीन है। ग्राम सभा द्वारा कृषि कार्य करने हेतु प्रस्ताव 31 जनवरी को हुआ तथा उपजिलाधिकारी की स्वीकृति 31जनवरी 2013 को ही मिला है। ग्राम सभा हल्का लेखपाल और कानूनगो द्वारा कब्जा दिलाने जब गए तो ग्राम सभा के उक्त भूमि पर ग्राम सभा के दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है।
वहीं शिकायतकर्ताओं ने यह एक वीडियो जारी करते हुए हल्का लेखपाल पर आरोप लगाया है कि शनिवार को स्थानीय थाना पर जब इसके संबंध में समाधान के लिए आया गया तो हल्का लेखपाल ने शिकायती पत्र को फेक दिया गया। साथ ही यह आरोप लगाया है कि उक्त हल्का लेखपाल उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 10 लोगों से 20-20 हजार रुपए की मांग किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल ने बताया कि कब्जा दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है।जिसने आरोप लगाया है, उसको मैं जानती नहीं हूं।