बरेली मे सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जिम संचालको ने मांगी जिम खोलने की अनुमति

इमरान खान 

बरेली। अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने लगी है लेकिन अभी कुछ चीजें ऐसी है। जिन्हें अभी भी सरकारी तौर पर खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।जिम के न खुलने से जिम संचालक भुखमरी की कगार पर है। वही इसी कड़ी को लेकर जिम संचालको ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिम खोलने की अनुमति मांगी।इस दौरान जिम संचालको ने कहा कि फूड सप्लीमेंट विक्रेता, ट्रेनर, बॉडी बिल्डर व एक्सरसाइज करने के लिए पहुंचने वाले हर कोई परेशान है। लॉकडाउन के चलते जिम का किराया हर माह चढ़ रहा है उसके साथ ही बिजली बिल व स्टाफ की देनदारी भी बढ़ रही है।

जिम न खुलने पर जिम ट्रेनर फिलहाल खाली हैं।फूड सप्लीमेंट विक्रेताओं को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में जिम संचालक भुखमरी की कगार पर है। ऐसे में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जिम खोलने की अनुमति मांगी है। इस दौरान मुशाहिद हुसैन,अम्मार हुसैन, शाहिद खान, नवाजिश अज़हरी,राहुल,शिवा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें