​सीतापुर में वृक्ष काटते समय हादसा : पेड़ गिरने से मजदूर की मौत, अन्य लोग फरार

​महमूदाबाद, सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के हरबसपुर गाँव में खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ काटते समय एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पेड़ काट रहे लोग वहाँ से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गाँव के पन्नू पुत्र मंशाबली के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ ठेके पर काटे जा रहे थे। शनिवार को पेड़ काटने वालों ने गाँव के ही फारुख (40) पुत्र मलंग से पान मसाला लाने को कहा। जब फारुख कटे हुए पेड़ के पास पहुँचे, तो एक भारी-भरकम पेड़ अचानक उन पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होते ही पेड़ काटने वाले लोग तुरंत घटनास्थल से भाग गए। मृतक फारुख अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे और मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके परिवार में तीन बेटे (मेराज, इसरार, और अबरार) और एक बेटी (शर्मिला) हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर तहरीर मिलती है, तो जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Dausa : मिड-डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चे बीमार, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें