
हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाँव बढ़ार में बड़ा हादसा टल गया, जब गांव में हो रही ग्रामीणों की बैठक के दौरान 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे पहले, चार दिन पहले झालर की लड़ी ठीक करते समय एक युवक की मौत हो चुकी है।
मंगलवार सुबह चल रही बैठक के दौरान अचानक ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के दो तार टूटकर गिर पड़े, जिससे वहां मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई।幸 साथ ही, ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया और लाइन को तुरंत काटवाया गया।
मृतक के परिजनों ने विभाग के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से ये हादसे हो रहे हैं। चार दिन पहले भी एक युवक की जान चली गई थी।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि वे कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण हादसे रुक नहीं रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार










