
शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद नगर निवासी तीन युवकों की 8 दिसंबर को वृंदावन जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थीं।
जिनमें राजन गुप्ता,निकुंज गुप्ता,सौरभ वर्मा की जलालाबाद से वृंदावन जाते समय मथुरा में सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने पर शुक्रवार शाम जलालाबाद में अनुज यादव के नेतृत्व में जलालाबाद मेन चौराहा पर एकत्रित होकर गत दिनो भीषण हादसे मे दिवंगत सौरभ वर्मा , निकुंज गुप्ता, • राजन गुप्ता, की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला तीनो युवकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
जलालाबाद चौराहे पर 2 मिनट मौन धारण करने के पश्चात् कैंडिल मार्च निकाला गया सौरभ वर्मा राजन गुप्ता निकुंज गुप्ता के सम्मान में दो मिनट के लिए मौन रखकर कैंडल मार्च निकाला गया।
जलालाबाद के तीन युवा की हाल ही में हुई मृत्यु पर शुक्रवार को तीनों युवकों को पूरे नगर में होते हुए मुख्य चौराहे से निकलते हुए शहीद स्तंभ पर समापन हुआ। इस दौरान सपा नेता पुत्र अनुज यादव सपा नगराध्यक्ष संजीव गुप्ता, नितेश कटियार ,अमन पांडे, सत्यम गुप्ता, गोपाल गुप्ता समाजसेवी, सिद्धार्थ सिंह सर्वेश सक्सेना हिमांशु देवल अभिनाश, दीपक वर्मा ,आकाश गुप्ता, केशव वर्मा ,सचिन गुप्ता, जितिन पाल, संजीव गुप्ता अफजल खान तस्लीम अंसारी आमीन भाई भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।










