
- प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे पांचों दोस्त
फतेहपुर । नेशनल हाइवे में ट्रक व थार की भिंड़त में थार सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकी तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, सभी श्रद्धालु प्रयागराज कुम्भ से स्नान आदि करके वापस अपने गंतब्य की ओर लौट रहे थे, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कासगंज जिले के अमापुर थाना क्षेत्र के अमापुर कस्बे निवासी अमन गुप्ता 22 वर्षीय पुत्र अवशेष अपने अन्य साथियों राहुल यादव पुत्र कुंवर पाल यादव निवासी आवास विकास थाना कोतवाली मैनपुरी, अनमोल गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज, चिराग गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी पंजाबी कालोनी जिला मैनपुरी, काब्य गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता, निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में थार कार में सवार होकर स्नान दर्शनादि के लिए गये थे।
जहां से वापस घर लौटते समय जैसे ही कार सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे में एआरटीओ ऑफिस के पास पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई, फलस्वरूप कार के परखच्चे उड़ गये, कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गये, राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद अमन गुप्ता, राहुल यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष सभी को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।
म्रतको के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त थार गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटवा सुरक्षित स्थान में खड़ा कराया है जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। आकस्मिक घटित हादसे की सूचना पाते ही स्वजनों में कोहराम मच गया, जो रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतकों के सगे सम्बन्धी, स्वजन व नाते रिश्तेदार रो रोकर बेहाल रहे।