
बलूचिस्तान। पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। रविवार को बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में ट्रेन में बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे इसकी 6 बोगियां पटरी से उतर गईं।
पाकिस्तान के समाचार चैनल डॉन के अनुसार, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्वेटा से पाकिस्तानी रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर बम रखा गया था। जैसे ही जाफर एक्सप्रेस वहां से गुजरी, जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गईं।
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े – हरदोई में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या…मंदिर जाने को लेकर हुआ था विवाद