
जोधपुर : जोधपुर के गौरव पथ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे एक स्कूली छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।
दरअसल, इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में आयोजित हो रहा है, जिसके चलते सुबह से ही विशेष यातायात व्यवस्थाएं लागू थीं। गौरव पथ पर शहीद स्मारक के पास वन-वे व्यवस्था लागू थी। इसी दौरान छात्र लोकेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ समारोह की ओर जा रहा था, तभी उनकी गाड़ी एक डंपर से भीषण टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका विलाप देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
यह सड़क वीआईपी रूट घोषित थी, जिससे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला समारोह स्थल की ओर जाने वाला था। हादसा उनके पहुंचने से करीब डेढ़ घंटे पहले हुआ। यातायात डायवर्जन और वन-वे लागू होने के कारण सड़क पर भारी भीड़ थी, और इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।