बीड़-बिलिंग में हादसा : खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत, दो घायल

बैजनाथ(कांगड़ा) : विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ साइट के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायल युवक गगरेट, ऐहजू, भवारना और पंचरुखी क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार वाहन का अनियंत्रित होना हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। देर रात हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें