सावधानी हटी दुर्घटना घटी : चलती ट्रेन में गेट के बाहर थूकते समय सिग्नल पोस्ट से टकराया यात्री, हालत गंभीर

हुगली। हावड़ा बैंडेल मातृभूमि लोकल ट्रेन के गेट से बाहर थूकते समय सिग्नल पोस्ट से टकराने के कारण एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तकरीबन आठ बजे जब ट्रेन मानकुंडू स्टेशन पार कर चंदननगर स्टेशन पहुंचे वाली थीं तभी यह दुर्घटना घटी। अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को चंदननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक यात्री के सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल यात्री के सिर पर सात टांके लगाने पड़े हैं। रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल यात्री का नाम

सेजाबुर रहमान(18) है और वह मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है।

वह तीन दिन पहले मुर्शिदाबाद से कोलकाता आया था। वह एक परिचित के साथ बीरशिवपुर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था।

वह शुक्रवार को अपने घर लौट रहा था क्योंकि उसकी तबियत ठीक नहीं थी। बैंडेल से उसे कटवा और खगड़ाघाट होते हुए घर पहुंचना था लेकिन चंदननगर स्टेशन पहुंचने से पहले वह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य चंदननगर के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर