
जलपाईगुड़ी। सीमा पर गश्त के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान फिसलकर तेज बहाव वाली जलढाका नदी में गिर गया। यह घटना नागराकाटा थाना अंतर्गत भूटान सीमा पर हुई है। मृत जवान का नाम समरेश दास (51) है। कूचबिहार निवासी समरेश एसएसबी की 46 वीं बटालियन के अंतर्गत शिवचू सीमा चौकी पर एएसआई के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को समरेश 21 जवानों के साथ जलढाका नदी के किनारे भूटान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दुर्भाग्यवश उनका पैर फिसल गया और वे उफनती जलढाका नदी में गिर गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य एसएसबी जवानों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर नागराकाटा थाना पुलिस, ब्लॉक प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गए।
करीब ढाई घंटे की तलाश के बाद जवान का शव नागराकाटा बस्ती संलग्न जलढाका रेलवे पुल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से एसएसबी जवानों ने नदी से उसका शव बरामद कर मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक खंडभाले उमेश गणपत ने कहा, यह बहुत दुखद घटना है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया है।