कासगंज में नींद की झपकी से हादसा: बाइक खंबे से टकराई, मामा की मौत, भांजा घायल

[ रोते-बिलखते परिजन ]

  • मामा की मौत, भांजा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए परिवार में कोहराम

कासगंज। मथुरा बरेली मार्ग पर गांव मोहनपुरा के समीप नींद का झोका आ जाने से बाइक सवार विद्युत खंबे से टकरा गए। जिससे मामा की मौत हो गई, भांजा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल युवक को कासगंज जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिकंद्रराऊ थाना क्षेत्र के गांव अगसोली निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बनवारी लाल सोमवार की सुबह नौ बजे के लगभग अपने भांजे 16 वर्षीय सुमित पुत्र राजेश कुमार निवासी पीली कोठी मुहल्ला योगमार्ग को छोडने के लिए सोरों आ रहे थे,जैसे ही उनकी बाइक जेपी पब्लिक स्कूल के निकट पहुंची, तभी नींद का झोका आ जाने से बाइक विद्युत खंभे से टकरा गई।

जिससे मामा भांजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए जिलाअस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सको ने घायल मनोज कुमार को चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार चल रहा है। मनोज की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी जिलाअस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। किशोर का उपचार चल रहा है। किशोर की हालत में सुधार है। परिजनो द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

दो बच्चों के सिर उठा पिता का साया –

मृतक मनोज कुमार की पत्नी गीता और दो बेटो का रो रोकर बुरा हाल है। मनोज का बड़ा बेटा रोहित 17 वर्ष का है, जबकि छोटा बेटा मोहित 12 वर्ष का है। उनकी मौत के बाद दोनों बेटो के सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया। मनोज कुमार घर में अकेला ही कमाने खाने वाला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर