
फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गौंंछी ड्रेन में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को ड्रेन से बाहर निकाला गया। मुजेसर थाना पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान पवन मौर्या (32) निवासी संजय कॉलोनी, गौरव रावत (33) निवासी जवाहर कॉलोनी और अमित झा (31) निवासी अटल चौक संजय एन्क्लेव के रूप में हुई है। हादसा गुरुवार की रात करीब 11 बजे हुआ है। कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। जब कार पुलिया से मुड़ी तो रफ्तार में होने के कारण कार ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे ड्रेन में जाकर गिर गई। ड्रेन के पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के नाले में गिरने के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। लोगों ने अपने स्तर पर कार को पानी से बहार निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। इसी दौरान लोगों ने कॉल के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से तीनों शवों को बहार निकाल लिया। तीनों शवों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जब कार का नंबर चेक किया तो वह अमित झा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। मुजेसर थाना इंचार्ज ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।