बरेली जंक्शन पर हादसा : सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर को ट्रेन में चढ़ते समय लगा धक्का, गंभीर रूप से चोटिल

  • दोनों पैर जख्मी
  • जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

बरेली। रेलवे से सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर रमेश चंद्र (85) सोमवार सुबह बरेली जंक्शन पर हादसे का शिकार हो गए। मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी ने उन्हें अचानक धक्का दे दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी रमेश चंद्र रेलवे विभाग से स्टेशन मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह अपने बेटे से मिलने मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी पीछे से किसी ने धक्का दे दिया। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए।

मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत उन्हें उठाया और घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रमेश चंद्र के परिजनों को खबर दी। बेटे प्रशांत ने पड़ोसी रिश्तेदार विनय कुमार माहेश्वरी को अस्पताल भेजा। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

परिजन बोले – चाचा जी की हालत बेहद चिंताजनक

पड़ोसी रिश्तेदार विनय कुमार माहेश्वरी ने बताया, “चाचा जी अपने बेटे से मिलने मुरादाबाद जा रहे थे। ट्रेन में चढ़ते वक्त किसी ने पीछे से धक्का दे दिया। हादसे में दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। डॉक्टर इलाज में लगे हैं, लेकिन हालत बेहद गंभीर है।”

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धक्का जानबूझकर मारा गया या यह एक हादसा था। रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे