
पूर्व मेदिनीपुर। कोलकाता से दीघा जा रही एक एसी बस गुरुवार शाम को दिघा मोहना कोस्टल थाना क्षेत्र के घेसाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए। स्थानीय क्लब के युवकों की तत्परता और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूत्रों के अनुसार, “माइती मोटर” नामक एसी बस दीघा की ओर जा रही थी। उस स्थान पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसके कारण सड़क पर कई गड्ढे बने हुए थे। सामने से आ रही एक पिक-अप वैन को रास्ता देने के दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खाई में जा गिरी।

एसी बस होने के कारण मुख्य दरवाजा बंद हो गया और अंदर यात्री फंस गए। तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय क्लब के युवक और दीघा मोहना कोस्टल थाना पुलिस ने खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तत्क्षण दिघा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण स्थल पर न तो कोई सुरक्षा बैरिकेड लगाया गया है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। इसके कारण आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बताया गया कि इसी स्थान पर पूर्व में भी कई बार हादसे घट चुके हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया।
यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित
















 
    
    